नई दिल्ली. लंबे समय से गिरावट पर चल रही सरिया के दामों में एक बार फिर से धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो गए हैं. सरिया के अलावा सीमेंट के दाम भी धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो गए हैं. ऐसे में घर बनवाने वालों के पास सस्ते रेट में निर्माण में प्रयोग होने वाली वस्तुओं को खरीदने का बेहद कम समय बचा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर बढ़ने लगे सरिया के दाम


इस साल के मार्च और अप्रैल के महीने में सरिया के दाम काफी तेजी से बढ़े थे. मार्च और अप्रैल के महीने में सरिया की कीमतें लगभग 80-90 लहजार रुपये प्रति क्विंटल के पास पहुंच गए थे. 


हालांकि मई आने के साथ ही सरिया की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. पिछले कुछ दिनों में सरिया की कीमतों में तेज गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा था. सरिया की कीमतों में गिरावट का सिलसिला ऐसा था कि, लगभग 80-85 हजार प्रति क्विंटल पर बिकने वाली सरिया की कीमत 40-45 हजार प्रति क्विंटल के आस पास रह गई थी. 


हालांकि अब एक बार फिर से सरिया की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई हैं. पिछले 1 दिन में सरिया की कीमतें 1 हजार रुपये तक बढ़ी हैं. वहीं सीमेंट के दाम में भी 10-15 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ी हैं. हालांकि अभी भी सरिया की कीमतें 50 हजार रुपये प्रति क्विंटल के नीचे के स्तर पर ही हैं. 


अगर आप बढ़ती महंगाई के वक्त अगर आप घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. सरिया के दाम फिलहाल धीरे धीरे ही बढ़ रहे हैं. इससे पहले की इसमें तेज बढ़ोतरी हो घर बनवाने की प्लानिंग शुरू करना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है. 


बता दें कि इस साल मार्च-अप्रैल में भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें अपने चरम पर थीं. उसके बाद सरिया , सीमेंट जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि एक बार फिर से घर बनाने में प्रयोग होने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2022: टूर ऑफ ड्यूटी योजना अंतिम चरण में, तय हो गए सेना भर्ती के नए नियम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.