नई दिल्लीः अगर आप नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको कुछ सूझ नहीं रहा है तो आपके लिए यह आईडिया बेहतर हो सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको हर महीने कम से कम 60 हजार रुपये कमाने का मौका दे रहा है. आप SBI की ATM फ्रेंचाइजी लेकर बेहतर कमाई कर सकते हैं.
कम से कम 50-80 वर्ग फुट जगह जरूरी
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM लगाने के लिए फ्रेंचाइजी का इस्तेमाल करता है. अगर आप कुछ शर्तें पूरी करते हैं तो आप भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसके लिए आपके पास कम से कम 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. दूसरे ATM से उस जगह की दूरी 100 मीटर हो. उस जगह पर हर समय लोगों की मौजूदगी हो.
ATM की छत सीमेंटेंड हो. 24 घंटे पावर सप्लाई हो और 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए. ATM से हर दिन 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए. साथ ही वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए.
ये दस्तावेज हैं जरूरी
इसके अलावा आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए. इनमें आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) शामिल है. वहीं, एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल होना जरूरी है. बैंक खाता, पासबुक, फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर और GST नंबर होना भी जरूरी है.
यहां करें आवेदन
आपको SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए आप भारत में ATM लगाने वाली Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि यही कंपनियां फ्रेंचाइजी मुहैया कराती हैं.
इस तरह होती है कमाई
अगर आप Tata Indicash में आवेदन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट और 3 लाख रुपये बतौर वर्किंग कैपिटल जमा कराने होंगे. फ्रेंचाइजी मिलने के बाद प्रत्येक कैश ट्रांजेक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये मिलेंगे. अगर ATM से रोजाना 250 ट्रांजेक्शन होते हैं. इनमें 65% कैश ट्रांजेक्शन और 35% नॉन कैश ट्रांजेक्शन हो तो मंथली इनकम करीब 45 हजार रुपये होगी. रोज 500 ट्रांजेक्शन होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.