SBI Yono app: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में अपनी बैंकिंग मोबाइल एप 'Yono Global' पेश करेगा, जो उसके ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं तथा अन्य सेवाएं प्रदान करेगी. डिप्टी एमडी (IT) विद्या कृष्णन ने सिंगापुर फिनटेक महोत्सव (sff) से इतर से कहा,  'हम सर्वोत्तम उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए 'योनो ग्लोबल' में निवेश करना जारी रख रहे हैं. हम अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना चाहते हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन दिवसीय सिंगापुर फिनटेक महोत्सव (sff) का समापन 17 नवंबर यानी आज होगा. कृष्णन ने सिंगापुर स्थित डिजिटल मंच समर्थकों के साथ-साथ स्थानीय नियामक तथा केंद्रीय बैंक, सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के साथ भी बातचीत की. उन्होंने कहा, 'सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हम भारत और सिंगापुर के बीच प्रेषण पर लगातार काम कर रहे हैं.'


SBI की पहले से ही चालू है ये सर्विस
एसबीआई वर्तमान में नौ देशों में 'योनो ग्लोबल' सेवाएं प्रदान करता है. इसकी शुरुआत सितंबर 2019 में ब्रिटेन से की गई थी. एसबीआई की विदेशी परिचालन की 'बैलेंस शीट' करीब 78 अरब अमेरिकी डॉलर की है. सिंगापुर में एसबीआई अपने 'योनो ग्लोबल' एप को 'पे-नाउ' के साथ मिलकर पेश करेगा.


ये भी पढ़ें- रोज 5 करोड़ रुपये कमाता है ये भारतीय, क्रिकेटर बनने का था सपना...जानें कौन है?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.