Stock Market closing news: भारत में निवेशकों और व्यापारियों को लंबे वीकेंड का आनंद मिलेगा क्योंकि गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार, 15 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा. गुरुनानक जयंती समारोह के बाद, बाजारों में नियमित सप्ताहांत अवकाश रहेगा और 3 दिन की छुट्टी के साथ सोमवार, 18 नवंबर, 2024 को बाजार फिर से खुलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु नानक जयंती सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती है. गुरु नानक देव का जन्म 1469 में हुआ था और उन्हें दस सिख गुरुओं में से पहला माना जाता है.


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई में शुक्रवार को स्टॉक, डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग या सेटलमेंट नहीं होगा.


इस शेयर बाजार की छुट्टी के बाद, महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव के कारण अगले सप्ताह बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को बाज़ार बंद रहेंगे. इसके बाद अगला क्रिसमस, 25 दिसंबर, 2024 को भी शेयर बाजार बंद रहेगा. यह इस साल भारत में बाजार का आखिरी अवकाश होगा.


शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय
भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दिनों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होता है. नियमित कारोबारी दिनों में सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक प्री-ओपन सेशन भी होता है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है.


ये भी पढ़ें- अमृता फडणवीस की महाराष्ट्र चुनाव में एंट्री! कन्हैया कुमार ने डिप्टी सीएम की पत्नी के बारे में क्या कहा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.