CBSE बोर्ड: 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द
सीबीएसई बोर्ड ने अहम फैसला करते बताया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रस्तावित 10 वीं और 12 वीं की सभी परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दी गयी हैं. बोर्ड ने ये जानकारी आज सुप्रीम कोर्ट को दी.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के कारण देश में कई कार्यक्रम और कई अनुष्ठान स्थगित कर दिए गए हैं. इसमें अनेक परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा है. छात्रों को भी इस महामारी में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आज देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई .
इसमें सीबीएसई की तरफ से जानकारी दी गयी है कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रस्तावित सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गयी हैं. सीबीएसई ने बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उसके लिए योजना तैयार की गई है.
ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ICSE द्वारा आयोजित परीक्षा भी रद्द करने का आदेश दिया. ICSE ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि हम परीक्षा रद्द करने के लिए सहमत हैं. महाराष्ट्र राज्य ने बॉम्बे HC को बताया है कि वे परीक्षा आयोजित नहीं कर सकते. इसलिए अब ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है. इसमें आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली का पालन होगा. हालांकि ICSE ने बाद में परीक्षा देने का विकल्प नहीं रखा है.
मार्च से स्थगित हो रही हैं परीक्षाएं
कोरोना महामारी के चलते मार्च में सीबीएसई और ICSE समेत कई स्टेट बोर्ड के भी कुछ पेपर बाकी रह गए थे. कुछ स्टेट बोर्ड ने बिना परीक्षा के ही बच्चों को पास कर दिया, जबकि सीबीएसई ने जुलाई में बचे हुए पेपर कराने का फैसला किया. सीबीएसई ने बचे हुए पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच कराने के लिए कहा था. अब ये तारीख भी टल गई है.