हवाई यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई यात्री कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है, तो उसे हवाई यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली: अगर आप हवाई यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन नए नियमों को जान लीजिए. अगर आप हवाई यात्रा के दौरान इन नए नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आप पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.
क्या है नई गाइडलाइंस
अगर कोई भी यात्री हवाई यात्रा के दौरान अथवा एयरपोर्ट पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है, तो विमान नियमों के तहत यात्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को हवाई यात्रा को लेकर एक नया परिपत्र जारी किया है. जिसमें यह बताया गया है कि अगर कोई यात्री बार-बार चेतावनी देने के बाद भी ठीक से मास्क नहीं पहनता है, तो उसे प्रस्थान से पहले डीबोर्ड (विमान से नीचे उतारना) किया जा सकता है.
इसके अलावा अगर कोई यात्रा के दौरान अथवा एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी को लेकर सुरक्षा के नियमों का सही ढंग से पालन नहीं करता है, तो उसे अनियंत्रित यात्री करार दिया जाएगा.
विमान कंपनी अनियंत्रित यात्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर सकती है.
DGCA ने अपने परिपत्र में कहा है कि यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान और हवाईअड्डे के परिसर के भीतर हमेशा मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़िए: आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करें, जानिए क्या हैं उपाय
सीआईएसएफ करेगी निगरानी
DGCA ने अपने नए परिपत्र में बताया है कि हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर सीआईएसएफ या अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जो यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना मास्क पहने कोई भी यात्री हवाई अड्डे के भीतर प्रवेश न करने पाए.
इस परिपत्र में हवाईअड्डे के निदेशक और टर्मिनल प्रबंधक को भी निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि निदेशक और टर्मिनल प्रबंधक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हवाई अड्डे पर उपस्थित सभी यात्री मास्क पहने हुए हों और
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हों.
अगर कोई भी यात्री इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा.
सही से मास्क पहनने का दिया गया निर्देश
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. जिसे ध्यान में रखते हुए DGCA ने अपने नए परिपत्र में कहा है कि यात्री कुछ असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर मास्क को नाक के नीचे न करें.
यात्री इस बात का ध्यान रखें कि उन्होंने मास्क सही से पहन रखा है.
यह भी पढ़िए: अमरनाथ यात्रा: 28 जून से 22 अगस्त तक कर सकते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.