नई दिल्ली: पिछले साल कोरोना वायसर के बढ़ते संक्रमण देखते हुए अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है, लेकिन अब आप जल्द ही बाबा बर्फानी के दरबार में मत्था टेक सकेंगे. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बाबा बर्फानी की यात्रा से संबंधित ये फैसला लिया है कि इस बार वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू की जाएगी, जबकि 22 अगस्त तक बाबा बर्फानी की यात्रा समाप्त होंगी.
यात्रा के लिए तारीखों की हुई घोषणा
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha chairs a meeting of the Shri Amarnath Ji Shrine Board.
The Amarnath Yatra will start from June 28. pic.twitter.com/FCmBrBf5sR
— ANI (@ANI) March 13, 2021
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shree Amarnath Shrine Board) की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. खबर में खास बात यह है कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद ये पहली अमरनाथ यात्रा होगी. बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: पंजाब के जेल मंत्री ने लखनऊ में मुख्तार के परिवार से की गुपचुप मुलाकात!
कोरोना को मद्देनजर रखते हुए बनाए नियम
कोरोना काल के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं. जारी नियम के तहत अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने भक्तों की आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु की उम्र कम से कम 55 वर्ष होनी चाहिए. वहीं यात्रा के लिए बच्चों और बुजुर्गों को अनुमति नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
बाबा के दर्शन के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट होना जरुरी
यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट होगा. इस कोविड-19 टेस्ट प्रमाण पत्र को जम्मू-कश्मीर में एंट्री करने और यात्रा शुरू करने की इजाजत देने से पहले चेक किया जाएगा. इसके साथ ही साधु-संतों के अलावा सभी तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना भी जरूरी होगा.
विजिट करें वेबसाइट
इस यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं होती. यात्रियों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया जाता है. वहीं, इस यात्रा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधारिक वेबसाइट http://www.shriamarnathjishrine.com/index.html विजिट कर सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.