General Knowledge Trending Quiz: किताबें स्कूल तक सीमित रह गई हैं, लेकिन नॉलेज स्कूलों के बाहर भी जरूरी है. कम से कम हर किसी को जनरल नॉलेज (General Knowledge) की तो भरपूर जानकारी होनी ही चाहिए. हम आपके फोन पर ही सवालों जवाबों का एक क्विज लेकर आए हैं, जिसको पढ़कर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश विदेश में कई बड़ी परीक्षाएं होती हैं, जिनमें सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछ लिए जाते हैं तो ऐसे में आप इन सवालों जवाबों को नोट कर सकते हैं और यूनिक क्विज का आनंद ले सकते हैं.


सवाल 1- कौन से फल के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है?
जवाब 1- पपीता के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है.


सवाल 2- पार्टनर की मौत पर, कौन सर पटक-पटक कर अपनी जान दे देता है?
जवाब 2- बता दें कि सारस एक ऐसा पक्षी है जो साथी के मर जाने पर अपना सर पटक पटक कर जान दे देता है.


सवाल 3- भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 3- भारत में सबसे ज्यादा केला खाया जाता है.


सवाल 4- क्या समोसा भी किसी देश में बैन है? 
जवाब 4- जी हैं, सोमालिया में समोसा बैन है.


सवाल 5- कौनसा जानवर खाना खाते समय रोता रहता है?
जवाब 5- घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हुए खाता है तो उसके आंसू बहने लगते हैं. तभी कहा जाता है कि अपने 'घड़ियाली आंसू' मत दिखाओ.


सवाल 6- वो कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं? 
जवाब 6- सैन मारिनो (San Marino) में दो राष्ट्रपति होते हैं.


सवाल 7- बताइए, शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता? 
जवाब 7- होंठ, शरीर का वो हिस्सा है, जहां से कभी पसीना नहीं आता.


ये भी पढ़ें- Trending Quiz: भारत के आसपास किस देश में यूट्यूब बैन है?


Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से दिमाग में आते हैं गंदे ख्याल?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.