Twitter Super Follow: अब ट्विटर यूजर्स कंटेट से कमा सकेंगे पैसा
Twitter जल्द ही अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स लेकर आने वाला है. ये फीचर्स यूजर को ट्विटर पर पैसे कमाने के मौके प्रदान करेंगे.
नई दिल्ली: विश्व भर में लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स लांच करने जा रही है.
अब यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर उपलब्ध एडिशनल कंटेंट को एक्सेस करने के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसे चार्ज कर सकते हैं.
ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए Super Follow और Communities नाम से दो नए फीचर्स लेकर आ रहा है.
Super Follow
यह फीचर यूजर को कंटेंट से पैसे कमाने कमाने का विकल्प प्रदान करता है. इस फीचर के तहत यूजर अपने एक्स्ट्रा कंटेंट के लिए फॉलोअर्स से पैसे मांग सकता है.
इस नए फीचर के तहत यदि कोई फॉलोअर यूजर का एडिशनल कंटेंट देखना चाहता है, तो उसे पहले उस कंटेंट को देखने के लिए पेंमेंट करना पड़ेगा.
पेमेंट करने के बाद ही यूजर उस एडिशनल कंटेंट को एक्सेस कर सकता है.
ट्विटर ने कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें उदाहरण के तौर पर यह दिखाया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा.
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि एक यूजर से सीरीज ऑफ पर्क्स देखने के लिए 4.99 डॉलर मांगे जा रहे हैं.
ये एक सब्सक्रिप्शन सर्विस की तरह है, जहां यूजर एक दूसरे यूजर के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए पैसे देगा.
यह भी पढ़िए: Petrol Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर आया उछाल, जानिए क्या है नया भाव
Communities
ट्विटर Communities नाम से एक नया फीचर लांच करने जा रहा है.
यहां यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से ग्रुप्स बना सकते हैं. जिसमें यूजर को सिर्फ अपनी पसंद से जुड़े हुए ट्वीट ही दिखाई पड़ेंगे.
इन ग्रुप्स के भीतर यूजर डिस्कशन भी कर सकते हैं.
इस फीचर के तहत यूजर को चार विकल्प प्रदान किए जाएंगे. जो कि सोशल जस्टिस, क्रेजी फॉर चैट्स, प्लांट पैरेंट्स और सर्फ गर्ल्स होंगे.
यहां पर यूजर को ग्रुप ज्वाइन करने का ऑप्शन दिया जाएगा. ग्रुप को मैनेज करने का अधिकार ग्रुप क्रिएटर के पास रहेगा.
ट्विटर ने अभी यह जानकारी साझा नहीं की है कि ये फीचर्स कब से यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़िए: Ayodhya: अयोध्या को मिला बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.