नई दिल्लीः UGC Dual, Joint Degree Program: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने संयुक्त या दोहरी डिग्री को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इसे लेकर छात्रों के मन में उपज रहे सवालों को उन्होंने दूर करने की कोशिश की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय-विदेशी संस्थान कर सकते हैं दोहरी डिग्री की पेशकश
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थान जल्द ही संयुक्त या दोहरी डिग्री और जुड़वां कार्यक्रमों की पेशकश कर सकते हैं, क्योंकि यूजीसी ने इन कार्यक्रमों के लिए नियमों को मंजूरी दे दी है. यह फैसला मंगलवार को उच्च शिक्षा नियामक की एक बैठक में किया गया. 


इस तरह के संस्थान दे सकते हैं दोहरी डिग्री
कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 3.01 के न्यूनतम स्कोर के साथ राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की ओर से मान्यता प्राप्त कोई भी भारतीय संस्थान या राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष 100 में शामिल या उत्कृष्ट संस्थान किसी भी ऐसे विदेशी संस्थान के साथ सहयोग कर सकता है जो टाइम्स उच्च शिक्षा या ‘क्यूएस’ विश्व रैंकिंग के शीर्ष 500 संस्थानों में शामिल है. 


यूजीसी से पूर्व अनुमति की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि इसके लिए यूजीसी से पूर्व मंजूरी नहीं लेनी होगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को विदेशी संस्थान से 30 प्रतिशत से अधिक ‘क्रेडिट’ प्राप्त करना होगा. हालांकि, नियम ऑनलाइन और खुले तथा दूरस्थ शिक्षा मोड के तहत आने वाले कार्यक्रमों पर लागू नहीं होंगे.


एक समय में ले सकते हैं दो डिग्रियां
आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने छात्रों को एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग संस्थानों से समान स्तर के दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रमों में एक साथ प्रत्यक्ष तरीके से पढ़ाई करने की अनुमति देने का फैसला किया था.


इस संबंध में यूजीसी अध्यक्ष ने बताया था, ‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गई घोषणा के अनुसार और छात्रों को विविध कौशल प्राप्त करने देने के लिए यूजीसी नए दिशानिर्देश ला रहा है, जिसमें किसी अभ्यर्थी को एक साथ प्रत्यक्ष तरीके (फिजिकल मोड) से दो डिग्री कार्यक्रम की पढ़ाई करने की अनुमति दी जाएगी. डिग्री कार्यक्रम या तो एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग विश्वविद्यालय से किया जा सकता है.’ 


यह भी पढ़िएः ऑटो-टैक्सी वाले माने पर इनकी हड़ताल अब भी जारी, दिल्लीवाले हो रहे परेशान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.