Unlock 5: जल्द आ सकती हैं Guidelines, सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थल खुलने का अनुमान
भारत में राष्ट्रव्यापी अनलॉक का चौथा चरण 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा. इस बात की संभावना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय अनलॉक 5.0 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर सकता है.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हों लेकिन भारत में संक्रमितों से स्वस्थ होने की दर सबसे अधिक है. यही देखकर गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने देश को अनलॉक (Unlock) करने का फैसला किया था. भारत में राष्ट्रव्यापी अनलॉक का चौथा चरण 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा.
जल्द आ सकती हैं अनलॉक 5 की गाइडलाइंस
उल्लेखनीय है कि एक सितंबर को शुरू हुए अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने पहली बार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण छूट दी थी. इसके साथ ही कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों का आंशिक रूप से फिर से खोला गया. इस बात की संभावना है कि आज केंद्रीय गृह मंत्रालय अनलॉक 5.0 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर सकता है.
क्लिक करें- Supreme Court तक पहुंची कृषि कानून की सियासी लड़ाई, Congress ने दी चुनौती
खुल सकते हैं सिनेमाघर और सार्वजनिक स्थल
आपको बता दें कि एक अक्टूबर से शुरू होने वाले अनलॉक के पांचवें चरण के को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. पिछले सप्ताह सबहसे ज्यादा कोरोना प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 'micro-containmen' जोन का सुझाव दिया था. त्योहारी सीज़न की वजह से उम्मीदें हैं कि केंद्र अनलॉक के लिए और गतिविधियां खोल देगा.
क्लिक करें- Encounter in Jammu Kashmir:ढेर किये गए दोनों आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
इससे पहले गृह मंत्रालय (MHA) ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल, सैलून, रेस्तरां और जिमों को प्रतिबंधों के साथ खोलने की अनुमति दी थी. इस बात की संभावना जताई जा रही है केंद्र सरकार और भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने की छूट दे सकती है. लॉक डाउन की वजह से देश के मजदूर और गरीब वर्ग को कई आर्थिक समस्याओं को सामना करना पड़ रहा था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234