नई दिल्लीः UP Board Result Toppers List: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. यूपी बोर्ड ने शनिवार 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल यूपी बोर्ड में 10वीं का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं में 93.40% लड़कियों ने किया पास 
10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.40% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05 % है. इस तरह से 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं, 12वीं में 77.78% लड़कों ने और 88.42% लड़कियों ने पास किया है. इस तरह से 12वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारा है. इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 0.23 फीसदी घटा है, जबकि 12वीं के रिजल्ट में 7.08 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है. 


10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने किया टॉप
बात अगर यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं टॉपर्स की करें, तो हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. वहीं, 12वीं में शुभम ने टॉप किया है. खास बात यह है कि दोनों कक्षाओं के टॉपर एक ही कॉलेज से आते हैं. दोनों सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद, सीतापुर के बताए जा रहे हैं. 


UP Board 10वीं टॉपर्स लिस्‍ट 2024
1. प्राची निगम (591 अंक)
2. दीपिका सोनकर (590 अंक)
3. नव्‍या सिंह (588 अंक)
4. स्‍वाति सिंह (588 अंक)
5. दीपांशी सिंह सेंगर (588 अंक)


UP Board 12वीं टॉपर लिस्ट 2024
1. शुभम वर्मा- सीतापुर
2. विशु चौधरी- बागपत
3. काजल सिंह- अमरोहा
4. राज वर्मा – सीतापुर
5. कशिश मौर्या- सीतापुर
6. चार्ली गुप्‍ता- सिद्धार्थनगर
7. सुजाता पांडेय- देवरिया


ये भी पढ़ेंः MSSC: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से महिलाएं सिर्फ 2 साल में कमाएंगी 2,32,044 रुपये, जानिए पूरी स्कीम डिटेल्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.