लखनऊः UP Board Improvement Exam Date 2021: यूपी बोर्ड के 56 लाख परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षाओं (UP Board Improvement Exam 2021) की तारीख घोषित हो गई हैं. ऐसे में जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वो दोबारा एग्जाम दे सकेंगे. इसके लिए यूपी बोर्ड ने लिखित परीक्षा का ऑप्शन दिया है. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.
18 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक परीक्षा
ये एग्जाम देने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. 17 अगस्त से लेकर 27 अगस्त के बीच फॉर्म भर के स्कूल के प्रिंसिपल को जमा करना होगा. परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेंगी. हाई स्कूल की परीक्षा 12 दिनों में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में होगी. स्टूडेंट्स एक अथवा सभी विषयों में लिखित परीक्षा दे सकेंगे.
कोरोना काल के चलते नहीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं. आदेश में यह भी बताया गया है कि यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा और परीक्षा 3 घंटे के बजाए 2 घंटे की ही होगी. परीक्षा में सवालों की संख्या कम की जाएगी.
केवल लिखित परीक्षा होगी
अंक सुधार के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा केवल लिखित अंश के लिए होगी. आंतरिक मूल्यांकन और प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक पहले वाले ही रहेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के अंक सुधार परीक्षा के अंक ही अंतिम माने जाएंगे. उनके लिए 31 जुलाई को घोषित परिणाम में लिखित अंश में प्राप्त अंक मान्य नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी बिना किसी शुल्क के एक या एक से अधिक कितने भी विषयों में अंक सुधार के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.