UP में खुलने जा रहा है स्किन बैंक, जानें आपको मिलेगा क्या फायदा
UP की सबसे अच्छी मेडिकल यूनिवर्सिटी में जल्द ही स्किन बैंक तैयार होने जा रहा है. इस स्किन बैंक के तैयार हो जाने से स्किन से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे लोगों और जले हुए मरीजों को जल्द सही होने में मदद मिल सकेगी.
नई दिल्ली: UP के लोगों को मेडिकल के क्षेत्र में जल्द ही एक बड़ी लसौगात मिलने जा रही है. UP की सबसे अच्छी मेडिकल यूनिवर्सिटी में जल्द ही स्किन बैंक तैयार होने जा रहा है. इस स्किन बैंक के तैयार हो जाने से स्किन से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे लोगों और जले हुए मरीजों को जल्द सही होने में मदद मिल सकेगी.
खरीदी जा रहीं मेडिकल मशीनें
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. विजय कुमार ने कहा, "स्किन बैंक की योजना के तहत त्वचा और अन्य उपकरणों के परिवहन के लिए एक वॉक-इन-फ्रिज, वैन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. भवन का निर्माण कार्य के साथ-साथ बायो सेफ्टी कैबिनेट, स्किन डोनेशन व्हीकल, कोल्ड रूम, सीलर, शेकिंग इनक्यूबेटर, डमेर्टोम, वॉक-इन फ्रिज सहित अन्य उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है."
कब तक होगा शुरू
बताया जा रहा है कि राज्य का पहला स्किन बैंक तीन से चार महीने में काम करना शुरू कर देगा और गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड का उपयोग करके स्किन बैंक विकसित किया जा रहा है.
प्रो. विजय कुमार ने बताय कि स्किन बैंक एक ऐसी जगह है, जहां दाता की त्वचा, ज्यादातर मृत्यु के बाद अंग दान करने की इच्छा रखने वालों की त्वचा को काटा और संरक्षित किया जाता है. बाद में इसका उपयोग गंभीर रूप से जले हुए रोगियों में ग्राफ्टिंग में किया जाता है, क्योंकि उनके शरीर पर आमतौर पर कोई जगह नहीं होती है, जहां से त्वचा को तेजी से उपचार के लिए गहरी जली हुई चोटों को कवर करने के लिए निकाला जा सके.
हम तीन सप्ताह तक त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए क्रायोप्रोटेक्टिव ग्लिसरॉल का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं और फिर डीप फ्रीजर की मदद से हम इसे तीन से छह महीने तक संरक्षित करने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, बताया दिल्ली के मौसम का हाल, कश्मीर में हुई पहली बर्फबारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.