नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर आवेदन जारी किया है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं और नौकरी से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 1 अक्टूबर तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद का नाम
ये भर्ती ग्रेड-3 सहायक प्रोफेसर, लाइव स्टॉक ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर सेलेक्शन के लिए निकाली गई है.


कुल खाली पदों की संख्या
संघ ने कुल 204 पदों पर भर्तियां निकाली है.


त्योहारों के सीजन में नौकरियों की भरमार, Flipkart देगा हजारों नौकरियां, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.


पदों का विवरण
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफेसर  (Anaesthesiology) - 63 पोस्ट
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफेसर  (Epidemiology) -  1 पोस्ट
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफसर (General Surgery) - 54 पोस्ट
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफसर  (Microbiology or Bacteriology) - 15 पोस्ट
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफसर   (Nephrology) - 12 पोस्ट
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफसर (Pathology) - 17 पोस्ट
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफसर (Paediatric Nephrology) - 3 पोस्ट
Specialist Grade 3- असिस्टेंट प्रोफसर (Pharmacology) 11 पोस्ट
असिस्टेंट डायरेक्टर Census operations- 25  पोस्ट
असिस्टेंट इंजीनियर - 1 पोस्ट


शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास वेटरिनरी साइंस और एनिमलल हसबैंड्री की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही अनिमल हेल्थ या संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. असिस्टेंट प्रोफेसर के सभी पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री और तीन साल का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा ड्रिलिंग या माइनिंग या मैकेनिकल या सिविल में इंजीनियरिंग की डिग्री. साथ ही तीन सालों का काम का अनुभव होना भी जरूरी है. ये अलग-अलग योग्यता पदों के हिसाब से जारी की गई है.


इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://upsc.gov.in