नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सुनहरा अवसर प्रदान कर  रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSESSB ने ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 15 हजार से भी अधिक पदों पर आवेदन जारी किए हैं.


इच्छुक अभ्यर्थी pariksha.up.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कुल पद- 15,198
ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) पद- 12,603
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी)- 2,595


हिंदी  1742 214
गणित 1822 167
गृह विज्ञान 611 160
उर्दू  65 12
अंग्रेजी 1587  196 
सामाजिक विज्ञान 1392 186 
सिलाई 19  04
संस्कृत 938 97
विज्ञान 1741 202
कॉमर्स  127  08
कृषि विज्ञान   184 01
शारीरिक विज्ञान 497  48
संगीत वादन 06  14
संगीत गायन 10 50
कुल पद 11195 1408

यह भी पढ़िए: EPFO: क्या नौकरी छूट जाने पर भी PF पर मिलता रहेगा ब्याज, जानिए ऐसे कई अहम सवालों के जवाब


टीजीटी पद 


हिंदी  353 47
गणित 98 01 
गृह विज्ञान  02 11
अर्थशास्त्र  143 28
इतिहास 68 22
अंग्रेजी 269 28
कला 49 27 
नागरिक शास्त्र 153 30 
भूगोल  250  08 
मनोविज्ञान  35 12 
शिक्षाशास्त्र 25 05
समाजशास्त्र 67  11
संस्कृत  232 34 
जीव विज्ञान 108 06 
भौतिक विज्ञान 148 10
रसायन विज्ञान 160 11
शारीरिक शिक्षा 11  02
वाणिज्य 45 -
कृषि 38 -
सैन्य विज्ञान 10 -
तर्कशास्त्र  07 -
संगीत गायन - 09
संगीत वादन - 12

शैक्षिणक योग्यता
ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास स्नातक की डिग्री के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए.


पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए.



इसके अतिरिक्त पदवार शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आवेदन आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियां


रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि- 16 मार्च, 2021


रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथि- 11 अप्रैल, 2021


शुल्क भुगतानकी अंतिम तिथि - 13 अप्रैल, 2021


आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 15 अप्रैल, 2021


आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. 


अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 450 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


यह भी पढ़िए: Aadhaar Card: आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख, भरना पड़ सकता है जुर्माना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.