नई दिल्लीः चैत्र पूर्णिमा की समाप्ती के साथ ही वैशाख मास शुरू हो गया. जैसे ही वैशाख शुरू हुआ खरमास भी खत्म हो गया. वैशाख की शुरूआत के साथ ही शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी खत्म हो चुकी है. ऐसे में विवाह, सगाई, मुंडन, भवन निर्माण, गृह प्रवेश, नामकरण समेत सभी शुभ कार्यों का समय शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैशाख का महीना रविवार यानि 17 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक रहेगा. इस महीने मंगल कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि उन शुभ तिथियों के बारे में.


गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त


सोमवार, 2 मई को रात 12 बजकर 33 मिनट से शुरू होगा जो कि अगले दिन सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक.
बुधवार, 11 मई को शाम 7 बजकर 28 मिनट से मुहूर्त शुरू होगा जो कि अगले दिन सुबह 5 बजकर 33 मिनट तक चलेगा.
गुरुवार, 12 मई को सुबह 5 बजकर 32 मिनट से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी जो कि शाम 6 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
शुक्रवार 13 मई को शाम 6 बजकर 49 मिनट से शुभ मुहूर्त शुरू होगा जो कि अगले दिन सुबह 5 बजकर 31 मिनट तक चलेगा.
शनिवार, 14 मई को सुबह 5 बजकर 31 मिनट से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी जो कि दोपहर 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.


विवाह के लिए मुहूर्त


अगर बात करे विवाह के लिए शुभ मुहूर्त के लिए तो इस महीने कुल 15 शुभ मुहूर्त हैं. ये मुहूर्त हैं- 17 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 27 अप्रैल, 02 मई, 03 मई, 09 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई और 15 मई.


नामकरण के लिए मुहूर्त


वैशाख महीने में नामकरण के लिए कुल 11 शुभ मुहूर्त हैं. जो कि 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई सबसे अच्छे हैं. वहीं 20 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 4 मई, 6 मई, 13 मई और 14 मई की तीथि मुंडन के लिए शुभ है.


ये भी पढ़ें- वैवाहिक समस्याओं से हैं परेशान तो ये दो रत्न आपको पहुंचाएंगे लाभ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.