नई दिल्लीः Jyotish Upay: ज्योतिष उपाय से जीवन में आने वाली समस्याओं से पार पाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में संकटों से बचाव के लिए उपाय बताए गए हैं. ऐसे ही उपाय बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः
'कोई न कोई लगातार रहता है बीमार'
उज्जैन से ऋषभ जोशी पूछते हैं कि उनके घर में कोई न कोई लगातार बीमार रहता है. क्या करें. कोई उपाय बताएं? इस पर आचार्य बताते हैं कि घर में कोई सदस्य हमेशा बीमार है. इसका मतलब है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा किसी न किसी रूप में विद्यमान है.
इस सरल उपाय को अपनाएं
मैं एक सरल उपाय बता रहा हूं. आप शनिवार को शाम को गेहूं के आटे का एक दीपक बनाएं और उसमें काले कपड़े की बत्ती बनाकर तिल के तेल में घर के मुख्य दरवाजे पर प्रज्वलित करें और उसमें तीन लौंग जलते हुए दीपक में डाल दें. अगले दिन उस दीपक को नदी में प्रवाहित कर दें. उसे घर के अंदर नहीं लाना है.
ऐसा करने से बाहर से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी. यह कार्य आप लगातार सात शनिवार करें. आपको आपके घर मे बदलाव महसूस होगा.
पुखराज और ओपल पहुंचाते हैं लाभ
जयपुर से वीणा श्रीमाली लिखती हैं कि धन और वैवाहिक समस्याओं को दूर करने के लिए कौन से रत्न उपयुक्त होते हैं. इस पर आचार्य बताते हैं कि पुखराज और ओपल ये दो रत्न धन और वैवाहिक संबंधी समस्याओं में लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन इसे धारण करने से पहले कुंडली में बृहस्पति और शुक्र की दशा को जानना जरूरी है.
ग्रहों की उच्च दशा में कोई भी रत्न धारण नहीं करना चाहिए और दोनों रत्नों को कभी भी एक साथ धारण नहीं करना चाहिए. नहीं तो इसके दुष्प्रभाव सामने आने लगते है. फिर ये रत्न आपको लाभ की जगह हानि पहुंचाने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें- Horoscope 18 April: आज कई राशियों में बन रहा आर्थिक लाभ का योग, बस करें ये उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.