नई दिल्लीः Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. आपके घर का सामान किस जगह रखा है, यह आपकी सुख, समृद्धि और शांति में बड़ा मायने रखता है. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं कि आपको बैंबू ट्री (बांस) घर में किस दिशा में रखना चाहिए, जिससे आपकी आय में वृद्धि हो.
दरअसल, देहरादून से मनीष रावत ने पूछा कि बैंबू ट्री को घर में किस दिशा में रखना चाहिए. इस पर आचार्य ने बताया कि वास्तु के अनुसार बैंबू ट्री अर्थात बांस के पौधे को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. आग्नेण कोण में बैंबू ट्री को लगाने से घर में समृद्धि आती है. यह घर में शांति बनाए रखता है और आपकी इनकम में ग्रोथ लाने का काम करता है.
नई पीढ़ी के भविष्य के संवारने का काम भी बैंबू ट्री करता है. घर में बैंबू ट्री का रहना बड़ा ही शुभ माना जाता है.
तर्जनी अंगुली के नीचे झंडे के निशान का ये है मतलब
वहीं, हस्त विज्ञान को लेकर बोकारो से प्रत्युष राज पूछते हैं कि तर्जनी अंगुली के नीचे एक झंडे का निशान बना हुआ है, इसका जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है. इस पर आचार्य जवाब देते हैं कि तर्जनी अंगुली के नीचे झंडे का निशान बनना बड़ा ही शुभ माना जाता है.
बकौल आचार्य, ऐसा जातक बहुत ही धनी, सम्पन्न और मान सम्मान वाला होता है. धार्मिक और सामाजिक कार्यों में इनकी ज्यादा रुचि होती है. ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारियों को भली भांति समझते हैं और उसका निर्वहन भी करते हैं.
सपने में कुत्ता देखना शुभ नहीं
स्वप्न विज्ञान को लेकर सतना से सूरज मेहरा पूछते हैं कि उन्होंने सपने में सवारी पर कुत्ता बैठा देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य कहते हैं कि सपने में किसी सवारी पर कुत्ता बैठा देखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे सपने जीवन में आर्थिक तंगहाली और दरिद्रता के योग बनाते हैं.
आचार्य बताते हैं कि आने वाले समय में आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी बड़े अधिकारी के बच कर रहें. काम धंधों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. यहां तक आपके कोई बनते काम बिगड़ सकते हैं उन कामों में विघ्न आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Chaitra Amavasya: जानिए आज क्यों गेंहू का सेवन है अशुभ, ये करने से दूर होते हैं कष्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.