Weather Forecast: मार्च में ही गर्मी कर रही परेशान, जानिए आज कैसा रहेगा तापमान
Weather Forecast: दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई थी.
नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई थी और पारा 34.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया था.
रविवार को 38.3 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
वहीं, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. दिल्ली में पिछले 10 से 12 दिनों के दौरान तापमान में काफी वृद्धि हुई है. राजधानी के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेशन और पीतमपुरा इलाके में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया था.
मार्च में बारिश नहीं होने से बढ़ी इतनी गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले सात दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च के महीने में बारिश नहीं होने से गर्मी इतनी बढ़ गई है. आम तौर पर मार्च के महीने में दिल्ली में औसतन 15.9 मिलीमीटर बारिश होती है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली में 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले 13 वर्षों में मार्च महीने का सबसे अधिक तापमान था.
गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीएं
जिस तरीके से गर्मी बढ़ रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द लू भी चलेगी. ऐसे में इससे बचाव के लिए तैयार रहना जरूरी है. गर्मी और लू से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीएं. हरी सब्जी खाएं. लिक्विड का इस्तेमाल करें. बाहर निकलें तो चेहरा और सिर ढक लें.
वहीं, अभी दोपहर में गर्मी हो रही है, लेकिन रात को तापमान अधिक गर्म नहीं है. इसलिए अभी एसी का इस्तेमाल करने से बचें. कुछ दिनों में जब रात को भी तापमान बढ़ेगा तब एसी का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा.
यह भी पढ़िएः Petrol Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.