Petrol Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 23, 2022, 09:53 AM IST
  • Diesel Price: डीजल के भी बढ़े दाम
  • इस कारण बढ़ रहे हैं तेल के दाम
Petrol Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी. 

डीजल के भी बढ़े दाम

वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है. रिकॉर्ड 137 दिन के बाद 22 मार्च को कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले चार नवंबर से कीमतें स्थिर थीं, जबकि इस अवधि में कच्चे माल (कच्चे तेल) की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल थी. 

इस कारण बढ़ रहे हैं तेल के दाम

तेल कंपनियां अब घाटे की भरपाई कर रही हैं. ‘क्रिसिल रिसर्च’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में 15-20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है. भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है. 

यह भी पढ़िए: ग्रेजुएशन में एडमिशन के नियम बदलने से छात्रों को नुकसान होगा या फायदा? विशेषज्ञों ने दी ये राय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़