Weather Update: गर्म हवाओं से मिलेगी राहत, इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग इलाकों में आने वाले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
नई दिल्ली: देश में मानसून का सीजन आने वाला है. मानसून का सीजन आने से पहले अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती प्रवाह बन रहा है, जिस कारण देश के कई इलाकों में आने वाले दिनो में मौसम प्रभावित होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने देश के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, ओडिशा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर भारत में नहीं चलेंगी गर्म हवाएं
मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी के आस-पास ऊपरी चक्रवात बनने के कारण आने वाले दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ उत्तर और पश्चिम भारत में मौसम प्रभावित होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के प्रभाव के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है. उत्तर भारत में आने वाले दिनों में लू न चलने की संभावना भी जताई गई है.
लू न चलने से आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग ने यह जानकारी भी साझा की है कि 'अगले 24 घंटे में पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में (30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) से हवाएं चलेंगी.
यह भी पढ़िए: आत्महत्या मामले में राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम का बड़ा फैसला, बीमा कंपनी को दिया भुगतान का आदेश
सामान्य से अधिक रहेगा तापामान
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि उत्तर और पूर्वी भारत में अप्रैल से जून के बीच दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक तह सकता है.
वहीं अगर दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार, यहां अप्रैल से जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से कम रहेगा.
यह भी पढ़िए: काला जादू, अंधविश्वास और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.