WhatsApp की इस सुविधा के लिए देने होंगे पैसे, कंपनी ने किया ऐलान
WhatsApp ने पांच करोड़ से ज्यादा बिजनेस यूजर्स के लिए पे-टू-मैसेज ऑप्शन का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है, `हम बिजनेस ग्राहकों को दी जा रही कुछ सेवाओं का अब चार्ज लेंगे. ताकि अपने दो अरब से ज्यादा कस्टमर्स को मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराते रहे.`
नई दिल्ली: whatsApp ने अपने Users को बड़ा झटका दिया है. सामने आया है कि अब WhatsApp Business के लिए यूजर्स से चार्ज वसूला जाएगा. इस बाबत कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग से जानकारी दी है. वॉट्सऐप बिजनेस के पांच करोड़ से अधिक बिजनेस यूजर हैं. चैटिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर है. ज्यादातर लोग अपने फोन से बातचीत, वीडियो कॉल और चैंटिग के लिए WhatsApp का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.
WhatsApp ने दी जानकारी
WhatsApp ने पांच करोड़ से ज्यादा बिजनेस यूजर्स के लिए पे-टू-मैसेज ऑप्शन का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है, 'हम बिजनेस ग्राहकों को दी जा रही कुछ सेवाओं का अब चार्ज लेंगे. ताकि अपने दो अरब से ज्यादा कस्टमर्स को मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराते रहे.'
हालांकि वॉट्सऐप ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बिजनेस सर्विस के लिए कितना चार्ज किया जाएगा.
छोटे कारोबारियों के लिए है मददगार
जानकारों का कहना है कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में छोटे कारोबारियों के ध्यान में रखकर ही व्हाट्सऐप बिजनेस (WhatsApp Business) का एक अलग ऐप शुरू किया है. इस ऐप की खास बात ये है कि इसमें छोटे बिजनेस से जुड़े कई फीचर्स हैं जो आपको सामान्य व्हाट्सऐप में नहीं मिलते.
व्हाट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स को इस नए फीचर के लिए नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.
हाल में Whatsapp लाया है Chat Mute का विकल्प
अभी हाल ही में whatsapp ने chat को परमानेंट Mute करने का विकल्प अपडेट किया है. अब तक WhatsApp चैट को 8 घंटे, 1 हफ्ते या 1 साल के लिए म्यूट करने की सुविधा थी. WhatsApp ने अब Always फीचर जोड़ दिया है.
WhatsApp ने अपने ताजा अपडेट में 1 साल के म्यूट करने वाला विकल्प हटा दिया है. इसके स्थान पर ही हमेशा के लिए म्यूट करने का विकल्प दिया गया है. यह विकल्प WhatsApp के वेब वर्जन पर भी उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़िएः Whatsapp में आया नया फीचर, permanent mute कर सकेंगे अनचाहे Groups के Notifications
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...