नई दिल्ली: लोगों के ऊपर महंगी EMI का बोझ फिलहाल के लिए कम होता नहीं दिख रहा है. पिछले महीने की आखिरी तारीख यानी 30 सितंबर को रेपो रेट में इजाफा करने के बाद RBI एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ा सकती है. RBI के मौद्रिक समीक्षा नीति की अगली बैठक दिसंबर में होने वाली है. इस बैठक में एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा किए जाने का फैसला हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर रेपो रेट बढ़ाएगी RBI


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) दिसंबर 2022 में रेपो दर को 35 आधार अंक (बीपीएस) बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर सकती है.  कोटक ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है. रिपोर्ट के अनुसार इस इजाफे के बाद RBI रेपो रेट को बढ़ाने पर विराम लगा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, हम उम्मीद करते हैं कि दिसंबर की नीति में रेपो दर में 35 बीपीएस की वृद्धि 6.25 प्रतिशत होगी और फिर रुक जाएगी। अगली कुछ नीतियों के माध्यम से, आरबीआई आकलन करेगा. 


30 सितंबर को हुआ था हालिया इजाफा


RBI ने 30 सितंबर को रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत बढ़कर 5.90 प्रतिशत का कर दिया था. महंगाई को काबू में करने के लिए रेपो दर में बढ़ोतरी की गई थी. गवर्नर दास ने छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा था कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में आयातित मुद्रास्फीति के कारण दबाव तेज था, जो अब कुछ नरम पड़ा है, लेकिन खाद्य और ऊर्जा वस्तुओं की कीमतें अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.


इससे पहले भी चार बार बढ़ चुका है रेपो रेट


बता दें कि मई से लेकर सितंबर तक के बीच में RBI द्वारा लगातार तीन बार रेपो रेट में इजाफा किया जा चुका है. सितंबर में हुई आखिरी बैठक के दौरान RBI ने रेपो रेट को 0.50 फीसदी तक बढ़ा दिया था. जिसके बाद रेपो रेट 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है. 



यह भी पढ़ें: CNG Price Hike: 6 रुपये बढ़े सीएनजी के दाम, रसोई गैस की कीमत में हुआ इतना इजाफा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.