अब यूपी में भी मिलेगी सस्ती शराब, इन प्रीमियम ब्रैंड्स ने घटाई एमआरपी
दिल्ली-एनसीआर इलाके में आने वाले शहर नोएडा ओर गाजियाबाद के लोगों को सस्ती शराब खरीदने के लिए दिल्ली का चक्कर काटना पड़ता था. जिस वजह से इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन अब यूपी में भी लोगों को सस्ती शराब मिलेगी.
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब देश की राजधानी नई दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी सस्ती शराब उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो गया है. यूपी में प्रीमियम ब्रैंड्स की सस्ती शराब उपलब्ध होने जा रही है.
इससे खास तौर पर उन इलाकों के लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी जो दिल्ली से सटे नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं. दिल्ली-एनसीआर इलाके में आने वाले शहर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को सस्ती शराब खरीदने के लिए दिल्ली का चक्कर काटना पड़ता था. जिस वजह से इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन अब यूपी में ही सस्ती शराब उपलब्ध होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है.
प्रीमियम ब्रैंड्स की शराब हुई सस्ती
यूपी में शराब की कीमत में कमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और शराब बनाने वाली कंपनियों के बीच बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. अगले कुछ दिनों में राज्य में सस्ती शराब मिलने लगेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब बनाने वाली कई कंपनियों ने 36 प्रीमियम ब्रैंड्स पर एमआरपी (MRP) कम कर दिया है. इन ब्रैंड्स में ग्लेनलिवेट, चिवास रीगल, जेमिसन, बैलेंटाइन, एबरलोर और एब्सोल्यूट वोदका जैसे शराब के ब्रैंड्स के नाम शामिल हैं.
यूपी में इस तरह से कम हुई कीमत
यूपी में विदेशी ब्रैंड्स के प्राइस स्ट्रक्चर की समीक्षा करने के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट ने पाया कि राज्य में इसकी कीमत दिल्ली के मुकाबले ज्यादा है. इंपोर्टेड ब्रैंड्स की कीमत लागत, इंश्योरेंस और फ्रेट के आधार पर तय होती है. बेसिक लेंडिंग कॉस्ट के बाद इस पर कस्टम टैरिफ लगाया जाता है. इसके बाद राज्य शराब के उत्पादन पर पर एक्साइज ड्यूटी लगाता है. शराब की एमआरपी तय करने से पहले कंपनियां इसमें अपना मुनाफा भी जोड़ती हैं.
यूपी के एक्साइज विभाग ने पाया कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक समान ड्यूटी स्ट्रक्चर के बावजूद दिल्ली की तुलना में यूपी में शराब की कीमत अधिक है. इसके बाद शराब बनाने वाली कंपनियों को उत्तर प्रदेश में कीमतें कम करके दिल्ली के बराबर लाने को कहा गया. इस तरह अब यूपी में ब्रांडेड शराब की कीमत दिल्ली के बराबर होगी.
यह भी पढ़ें: लंबी दूरी के यात्रियों को ट्रेन में मिलेगा ताजा गर्म खाना, रेलवे ने लगाए नए आधुनिक एचएलबी पैंट्री कोच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.