नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में 15 दिनों की सर्दियों की छुट्टी मिलेगी. स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. साथ ही अगले साल 20 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं आना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बार शिक्षकों-छात्रों को मिलेगी जाड़ों की छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार हुआ, जब कैलेंडर में जाड़े की छुट्टियां भी शामिल की गईं. प्रदेश के स्कूलों में पहली बार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व बच्चों को जाड़े की छुट्टियां मिलेंगी. पहले सर्दी बढ़ने पर ही इन स्कूलों में जाड़े की छुट्टियां की जाती थीं. जाड़े की छुट्टी के लिए काई तिथि निर्धारित नहीं थी.


जनवरी 2021 में जारी किया गया था कैलेंडर
बता दें कि जनवरी 2021 में परिषदीय स्कूलों का कैलेंडर जारी किया गया था. इस साल के कैलेंडर में गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों के अलावा कैलेंडर में अन्य पैंत्तीस छुट्टियों को शामिल किया गया था. इनमें सभी महत्वपूर्ण त्योहार और दिवस शामिल हैं. 


दिसंबर के अंत तक पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ जाता है, जो 15 जनवरी तक चरम पर रहता है. इसके मद्देनजर परिषदीय स्कूलों में छुट्टियों की तारीख घोषित की गई. 


पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
सर्दी की बात करें तो राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से सर्दी का प्रकोप देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से तापमान लुढ़क सकता है, जिस वजह से ठंड में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.


अगले तीन दिनों में 7 डिग्री तक गिरेगा पारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी सप्ताह में मौसम में शुष्कता रहेगी. प्रदेशभर में कोहरा रहेगा, जिसकी वजह से ठंड बढ़ेगी. साथ ही न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. अगले तीन दिनों में न्यूनतम पारा 7 डिग्री तक गिरने के आसार हैं.


यह भी पढ़िएः Netflix पर फिल्में देखना हुआ बेहद सस्ता, भारी कटौती के बाद जानिए Plans की नई कीमत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.