Netflix पर फिल्में देखना हुआ बेहद सस्ता, भारी कटौती के बाद जानिए Plans की नई कीमत

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत में अपने सभी प्लान सस्ते कर दिए हैं. नेटफ्लिक्स ने यह कटौती तब की है जब अमेजन प्राइम (Amazon Prime) ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान महंगे किए हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 14, 2021, 12:05 PM IST
  • जानिए नेटफ्लिक्स के नए प्लान्स के बारे में
  • कंपनी ने मंगलवार को किया बड़ा ऐलान
Netflix पर फिल्में देखना हुआ बेहद सस्ता, भारी कटौती के बाद जानिए Plans की नई कीमत

नई दिल्लीः नेटफ्लिक्स (Netflix India) ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान में कमी की है. Netflix ने भारत में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) को टक्कर देने के लिए अपने प्लान की कीमतों में कटौती का फैसला किया है. 

149 का मिलेगा मोबाइल ओनली प्लान
नेटफ्लिक्स ने अपने सभी प्लान सस्ते कर दिए हैं. इनमें मोबाइल ओनली प्लान भी शामिल है. कंपनी ने अपनी नई कीमतों की घोषणा की है, जो 199 रुपये प्रति माह के बजाय अब 149 रुपये (Netflix Rs 149 Plan) से शुरू होती है. ये प्लान सभी ग्राहकों के लिए लागू होंगे. 

बेसिक प्लान में हुई सबसे ज्यादा कटौती
Netflix के बेसिक प्लान की कीमत घटाकर 199 रुपये कर दी गई है, जो पहले 499 रुपये थी. इस प्लान में सबसे ज्यादा की कटौती की गई है. वहीं, नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का हो गया है, जो पहले 649 रुपये का था. Netflix का प्रीमियम प्लान अब 649 रुपये में लिया जा सकता है. यह पहले 799 रुपये का है.

अमेजन प्राइम से होगा कड़ा मुकाबला
भारत में Netflix के प्लान सस्ते होने से इसका कड़ा मुकाबला Amazon Prime से होगा. Netflix मोबाइल प्लान, जो अब 149 रुपये में खरीदा जा सकता है, यह केवल 480p रिजॉल्यूशन वाले मोबाइल या टैबलेट पर चलेगा. इसमें एक बार में केवल एक डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है.

ये हैं अमेजन प्राइम की कीमतें
अमेजन प्राइम ने 14 दिसंबर यानी आज से अपने वार्षिक प्लान की कीमतों में इजाफा किया है. अब लोगों को 12 महीने वाला 999 रुपये का प्लान 1499 रुपये में खरीदना होगा. 

वहीं, 3 महीने वाला जो प्लान 329 रुपये मिलता था, अब वो बढ़कर 459 रुपये का हो गया है. इसी तरह 129 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का मिलेगा.

भारत में बढ़ते कॉम्पिटिशन और डिजिटल कंटेंट की मांग को ध्यान में रखकर नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतें घटाई हैं. 

यह भी पढ़िएः Jio सबसे सस्ता प्लान लाया, 119 रुपये में मिलेंगे इतने SMS और 21 GB Free Data

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़