Chess Champion: शतरंज चैंपियन गुकेश को पुरस्कार राशि के रूप में मिलेंगे ₹11.45 करोड़, कितना देना होगा टैक्स?
Chess Championship Prize Money: भारत के शतरंज चैंपियन गुकेश डोमराजू 2024 FIDE विश्व चैम्पियनशिप जीतकर स्वदेश लौट आए हैं. उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में ₹11.45 करोड़ मिलेंगे, लेकिन उनकी कमाई पर लगभग 39-42% कर लगेगा. तमिलनाडु के सीएम ने ₹5 करोड़ के इनाम की भी घोषणा की, जो संभावित रूप से कर के अधीन है.
World Chess Champion D Gukesh: भारत के नए विश्व चैंपियन गुकेश डोमराजू सोमवार को भारत लौट आए. युवा भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को फाइनल में हराकर 2024 FIDE विश्व चैंपियनशिप जीती. 18 वर्षीय भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर करोड़पति बन गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में 11.45 करोड़ रुपये देगा. हालांकि, युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर को अपनी पुरस्कार राशि पर भारी कर (Tax) भी देना होगा.
डी गुकेश की पुरस्कार राशि की जानकारी
FIDE के नियमों के अनुसार, प्रत्येक खिलाड़ी को प्रत्येक गेम जीतने पर $200,000 (लगभग ₹1.68 करोड़) मिलते हैं. पुरस्कार की शेष राशि दोनों प्रतियोगियों के बीच बराबर-बराबर बांटी जाती है.
भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने चैंपियनशिप में तीन गेम जीते और इसलिए उन्हें $600,000, यानी लगभग ₹5.04 करोड़ मिलने की संभावना है.
वहीं, शेष $1.5 मिलियन गुकेश और डिंग के बीच बराबर-बराबर बांटे गए, जिससे गुकेश की कुल पुरस्कार राशि ₹11.34 करोड़ (अनुमानित राशि) हो गई.
FIDE पुरस्कार राशि पर गुकेश को कितना कर देना होगा?
आयकर अधिनियम की धारा 194B, नियम 26 के अनुसार भारतीय शतरंज खिलाड़ी को अपनी पुरस्कार राशि का लगभग 39-42 प्रतिशत कर के रूप में चुकाना पड़ सकता है. इस प्रावधान के अनुसार लॉटरी, क्रॉसवर्ड पजल, कार्ड गेम और किसी भी तरह के अन्य खेलों से जीत पर स्रोत पर कर (TDS) की कटौती अनिवार्य है. नई कर व्यवस्था के तहत शतरंज चैंपियन को कुछ राहत मिल सकती है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने गुकेश को ₹5 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी वैश्विक मंच पर गुकेश की उपलब्धि का सम्मान करने के लिए ₹5 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की. इनाम की राशि पर कर में कटौती भी हो सकती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.