Ration Card: देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन, बस करना होगा ये आसान काम
केंद्र सरकार की ओर से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की व्यवस्था जल्द शुरू की जानी है.
नई दिल्लीः कोरोना के संकट के बीच यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में गरीब परिवारों को सरकार मुफ्त राशन दे रही है. वहीं, देश में पहले से ही कम दाम पर राशन दिया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में राशन वितरण की अलग-अलग प्रक्रिया है. लेकिन राशन कार्ड में सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब किसी दूसरे राज्य में राशन लेना हो.
ऐसे ले सकते हैं राशन कार्ड का फायदा
केंद्र सरकार की ओर से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की व्यवस्था जल्द शुरू की जानी है. सरकार की ओर से इसपर तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि, अगर आप राशन कार्ड को आधार से लिंक कर लेते हैं तो जल्द ही आप देश के किसी भी कोने में रहें राशन उठा सकते हैं और आपको मिलने वाली सुविधा मिल सकती है. देश के किसी भी जगह में राशन आप वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत ले सकते हैं.
कैसे करें आधार को राशन कार्ड से लिंक
अगर आप नहीं जानते हैं कि राशन कार्ड को आधार से कैसे लिंक किया जाता है तो ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और इसके बाद ‘Start Now’ पर क्लिक करें. यहां पर आपको पता जिला राज्य सहित अन्य जानकारियां भरनी होगी. इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ के विकल्प का चयन करें. अब यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आप दर्ज करें. प्रोसेस पूरा होते ही आपका आधार वेरिफाई हो जाएगा और आधार आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा.
इस प्रक्रिया के बाद आप देश के किसी भी जगह से राशन ले सकेंगे.
ऑफलाइन आधार को कैसे करें लिंक
UIDAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आपको राशन कार्ड से अपना आधार कार्ड लिंक करने के लिए अपने आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटी राशन कार्ड केंद्र पर या कोटेदार के माध्यम से जमा करनी होगी. इसके बाद आपका आधार लिंक करने के लिए बॉयोमेट्रिक लिया जाएगा, जिसके बाद आपका आधार राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः EPFO: 24 करोड़ लोगों के खाते में सरकार ने भेजे पैसे, इस तरह चेक करें अपना PF बैलेंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.