EPFO Latest News,PF Money update: नौकरी पेशा लोगों के लिए नए साल से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए 24.07 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.50 परसेंट के दर से ब्याज (PF Interest) जमा कर दिया है. इस बात की जानकारी EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है.
कैसे चेक कर सकते हैं बैलेंस
ईपीएफओ ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में अब तक 24.07 करोड़ लोगों के अकाउंट में 8.50 परसेंट की दर से पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. अगर आप भी अपने PF Account का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आसानी से नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना बैलेंस (How to Check PF Account Balance) चेक कर सकते हैं.
ऐसे SMS के जरिए चेक करें अपना बैलेंस
अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF Balance की डिटेल मैसेज के जरिए पा सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO टाइप कर सेंड करना होगा. इसके बाद आपको PF की डिटेल मैसेज के जरिए रिसीव हो जाएगी.
Missed Call के जरिए ऐसे चेक करें PF Balance
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Missed Call के जरिए भी अपना बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF Detail मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.
EPFO की वेबसाइट से चेक करें PF Balance
ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.