दो दिन आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताज महल और लाल किला, जानिए तारीख और बंद होन की वजह
जी-20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों का दल 11 से 13 फरवरी तक आगरा का दौरा करेगा और इस दौरान वे ताजमहल और अन्य स्मारकों का दीदार करेंगे
नई दिल्लीः जी-20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों का दल 11 से 13 फरवरी तक आगरा का दौरा करेगा और इस दौरान वे ताजमहल और अन्य स्मारकों का दीदार करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल आम लोगों के लिए पूरे दिन बंद रखा जाएगा.
बड़े पैमाने पर चल रहा सफाई कार्य
विदेशी मेहमानों के दौरे के मद्देनजर ताजमहल की दीवारों को साफ किया जा रहा है और मोबाइल नेटवर्क के लिए दोनों द्वार के पास अस्थायी टावर लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, आगामी 11 फरवरी से 13 फरवरी तक 182 विदेशी मेहमानों का दल आगरा आने वाला है.
शहर भर में हो रही तैयारी
इसको लेकर शहर में युद्ध स्तर की तैयारियां चल रही हैं. मंगलवार को पुरातत्व निदेशक बसंत कुमार स्वर्णकार ने ताजमहल के अंदर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
बुधवार को पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया की संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर विदेशी मेहमानों के लिए 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल आम लोगों के लिए पूरे दिन बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की वेबसाइट पर टिकट की बिक्री भी इन दोनों दिनों के लिए बंद कर दी गयी है.
बता दें कि इस बार जी20 की अध्यक्षता भारत के हाथों में है, इसको लेकर बैठक में शामिल होने के लिए कई देशों के नेता और अधिकारी भारत आएंगे. इस अध्यक्षता को लेकर भी पूरी दुनिया की नजर भारत पर है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.