नई दिल्ली: अपनी अदाकारी और चुलबुले अंदाज से सिनेमाप्रेमियों के दिल में खास जगह बना चुकी एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भले ही अब गिने-चुने फिल्में कर रही हैं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी भी टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं है. काजोल सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में काजोल ने अपनी साल 1998 में आई सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'लड़की बड़ी अनजानी है' से एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट किया है. काजोल की यह तस्वीर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का टूटा भरोसा, रिश्ते को लेकर कही ये बात.


फोटो शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा है कि जब आपका दिमाग क्रंचेस कहता है और आपका पेट इसे ऑटो करेक्ट कर पीनट बटर बताता है. तस्वीर में काजोल का एक्सप्रेशन उनके कैप्शन के साथ मैच खा रहा है जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए.



ये भी पढ़ें-'जोधा अकबर' फेम लोकेंद्र सिंह का काटा गया एक पैर, इस तरह डॉक्टर्स ने बचाई जान.


वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल काजोल (Kajol Flim) की एक फिल्म ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर में’ और एक शॉर्ट फिल्म देवी रिलीज हुई थी. फिल्म तन्हाजी में काजोल रियल लाइफ पार्टनर व एक्टर अजय देवगन की पत्नी सावित्री की भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म साल 2020 की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.