नई दिल्ली: कोरोना की मार न सिर्फ आम इंसान की जिंदगी पर बल्कि हमारे मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर भी पड़ी. अब तक ऐसे कई नाम सामने आ चुके हैं जिन्हें कोरोना की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ी, कुछ लोगों को काम न मिलने की वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा तो कुछ लोगों को इस महामारी में गंभीर बीमारी से जूझता हुआ देखा गया.
एक्ट्रेस शगुफ्ता अली से लेकर सविता बजाज जैसे कलाकार को आर्थिक तंगी का सामना करते देखा गया, इन स्टार्स के पास अपने इलाज को भी पैसे नहीं थे जिसके बाद कई सेलिब्रिटी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. वहीं अब 'जोधा अकबर' और 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्टर लोकेंद्र सिंह राजावत (Lokendra Singh Rajawat) से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
ये भी पढ़ें-भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का टूटा भरोसा, रिश्ते को लेकर कही ये बात.
एक्टर लंबे समय से डायबिटीज पेसेंट थे लेकिन इसकी वजह से उनका एक पैर काटना पड़ा है. इस घटना पर एक्टर ने बताया कि कोरोना काल में काम नहीं मिल पा रहा था जिसकी वजह से जीवन में काफी स्ट्रेस था. काम को लेकर ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से उनका डायबिटीज स्तर बढ़ता चला गया और यह इतना बढ़ गया कि एक पैर काट कर एक्टर को बचाया गया.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पांच घंटे तक उनका ऑपरेशन चला जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके एक पैर को काटकर शरीर से अलग कर दिया. खुद एक्टर ने बताया कि कैसे काम नहीं मिलने की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा जिस वजह से तबीयत खराब होती चली गई. शुरुआत में एक्टर के दाहिने पैर में दिक्कतें होनी शुरू हुई लेकिन इसे नजरअंदाज करने की वजह से इंफेक्शन फैलता चला गया और उन्हें गैंग्रीन हो गया था.
ये भी पढ़ें-'उरी' एक्टर विक्की कौशल का दिखा नया अवतार, तस्वीर देख पहचान पाना हुआ मुश्किल.
एक्टर की जान बचाने का एक ही तरीका बचा कि घुटने तक पैर काट दिए जाए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.