नई दिल्ली: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) अपने अभिनय से खुद को साबित कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म के लिए शानदार अदाकारी के लिए उन्हें 'जी गोल्ड अवार्ड्स' में बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक्ट्रेस विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ नजर आईं. दरअसल राधिका, सनी और डायना पेंटी के साथ फिल्म 'शिद्दत (Shiddat)' में नजर आएंगीं.  फिल्म के सभी कलाकारों के साथ राधिका इसके प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान सनी ने सफेट टी-शर्ट और ब्राउन पैंट पहना था, वहीं राधिका ने ब्लैक ब्रालेट और बूट-कट पैंट कैरी किया था.


ये भी पढ़ें-रुचिका कपूर ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, पिता बने शाहीर शेख.


इस लुक में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं लेकिन, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर एक्ट्रेस के लुक का मजाक बनाते हुए लिखा 'कुछ भी पहन लेते हैं', दूसरे ने लिखा 'भाई अपनी शर्ट राधिका को दे दो'. वहीं एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट किया 'इन्हें भी उर्फी जावेद की तरह एक डिजाइनर की जरूरत है'.


ये भी पढ़ें-कृष्णा करना चाहते हैं मामा गोविंदा संग रिश्ता ठीक, बप्पा से मांगा यह आर्शीवाद.


बता दें कि राधिका को लोकप्रियता 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से मिली थी, शो में लोगों ने उन्हें ईशानी के रूप में काफी पसंद किया था. वहीं, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनका छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर आसान नहीं था. जब वह फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाती थीं तब उनकी शारीरिक बनावट को लेकर भी उन पर तंज कसे गए. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो उन्हें अपने कुछ बॉडी पार्ट्स की सर्जरी तक करवाने की सलाह दे डाली थी.


एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)' में नजर आ चुकी हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.