आलिया ने खोला खुद का प्रोडक्शन हाउस, किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है ऑफिस
आलिया भट्ट (Aliaa Bhatt) फिल्मों में तो धमाल मचा ही रही हैं लेकिन अब एक्ट्रेस करियर की नई पारी खेलने जा रही है. आलिया ने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Aliaa Bhatt) को लगातार बड़ी फिल्में मिल रही है. हाल ही में आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर रिलीज से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता देखी जा रही है.
फिल्म को लेकर आलिया पहले से ही व्यस्त चल रही हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना खुद का प्रोडक्शन कंपनी का ऐलान कर दिया है. जी हां एक्टिंग के बाद आलिया अब प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस (Aliaa Bhatt Instagram) ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस का ऑफिशयल ऐलान किया है. इसके साथ ही उनके ऑफिस की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें-Nora Fatehi ने दिया जबरदस्त एक्सप्रेशन, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप.
आलिया ने ऑफिस की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है और मैं अनाउंसमेंट करते बहुत खुश हूं, प्रोडक्शन. इटरनल प्रोडक्शन हाउस. आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम इटरनल प्रोडक्शन हाउस रखा है.
ये भी पढ़ें-Rahul Vaidya ने गर्लफ्रेंड दिशा परमार को बताया नया 'विराट कोहली', वीडियो देख आप भी होंगे सहमत.
आलिया का ऑफिस किसी भी आलिशान होटल से कम नहीं लग रहा है. वहीं ऑफिस के इंटीरियर की बात करें तो वह बहुत खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिख रहा है. आलिया अकसर बिल्लियों के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं क्योंकि वह एक कैट लवर है.
आलिया इतनी बड़ी बिल्ली प्रेमी है कि उन्होंने ऑफिस में डिजाइनिंग में भी बिल्लियों के कई तरह के डिजाइन बनवाए हैं.
ऑफिस के दरवाजों से लेकर कई जगह पर बिल्ली का स्केच बना हुआ दिख रहा है. यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस के लोगो में भी बिल्लियां नजर आ रही हैं.
वर्क फ्रंट
आलिया की इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज की जा सकती है. गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई, 2021 को रिलीज किया जा रहा है तो वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इस साल रिलीज किया जा सकता है. इसके अलावा आलिया फिल्म RRR से साउथ सिनेमा में भी डेब्यू करने जा रही हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.