नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में एक मगरमच्छ की हरकतें उस पर भारी पड़ गईं. उसे ऑस्ट्रेलियन रेपटाइल पार्क की जेल भेज दिया गया है, जहां अब वह आइसोलेशन में अकेले रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मगरमच्छ इतना ताकतवर है कि उसे जेल भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मगरमच्छ को 12 वाइडलाइफ एक्सपर्ट ने मिलकर पकड़ा, तब कहीं जाकर यह काबू में आया. फिर इसे रस्सी से बांधकर जेल भेजा गया. मगरमच्छ का वजन 350 किलोग्राम है.


इस मगरमच्छ का नाम कान्ये है. यह नाम मशहूर अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट के नाम पर रखा गया है, कान्ये अभिनेत्री किम कर्दाशियन के पूर्व पति हैं. 


क्या है मगरमच्छ का अपराध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शक्तिशाली मगरमच्छ कान्ये बेहद आक्रामक है और सेक्स आब्सेस्ड है. यह जू में मौजूद दूसरे जानवरों पर जानलेवा हमले कर रहा था. अब मगरमच्छ को कुछ महीने जेल में ही बिताने होंगे, जब तक की वह शांत नहीं हो जाता है. 


विशेषज्ञों के मुताबिक गर्मियों तक मगरमच्छ के हार्मोन का स्तर कम हो जाएगा. तब वह बाहर आ सकेगा.

ये भी पढ़िए- T20 world cup: शोएब मलिक को 'जीजा-जीजा' चिल्लाने लगे दर्शक, सानिया ने वीडियो शेयर कर दिया ये रिएक्शन


ऑस्ट्रेलिया के इस पार्क में इस 80 खतरनाक दातों वाले इस 4 फीट के मगर के साथ 54 और सरीसृप रहते हैं.

पार्क के सरीसृप और मकड़ियों के विशेषज्ञ डेनियल रमसे कहते हैं, हमारी योजना थी कि हम मगरमच्छ को तालाब से निकालकर उसे जेल में डालें लेकिन 350 किलो के मगरमच्छ को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान नहीं था.

ये भी पढ़िए- अक्षरा सिंह ने एक्सप्रेशन से जीता फैंस का दिल, इस गाने पर लिपसिंग करती आईं नजर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.