नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) घर-घर में पहचान हासिल करने में सफल हो चुका है. ये शो शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में बस गया है. जहां एक ओर दर्शकों को शो की कहानी बेहद पसंद आई है. वहीं इसके हर एक किरदार को भी काफी पसंद किया जाता है. खासतौर पर शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को दीवाना बना लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं रुपाली


एक्टिंग के अलावा रुपाली अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को अपनी जिंदगी से रूबरू करवाती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इसी कारण उनके पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. 


एक्ट्रेस ने अनुज को बताया अपनी 'जान'



इन दिनों शो में अनुपमा और अनुज की दोस्ती लगातार गहरी होती जा रही है. जब से शो में एक्ट्रेस के पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई है, तब से अनुपमा के रंग-ढंग ही अलग हो गए हैं. अनुपमा और अनुज की कैमिस्ट्री कभी तस्वीरों, तो कभी वीडियोज के जरिए सामने आती रहती है. हाल ही में रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना के साथ डांस कर रही हैं.


वीडियो पर आए ताबड़तोड़ व्यूज


वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली, अनुज के साथ 'तुमसा कोई प्यारा' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'ऑनस्क्री- मेड फॉर ईच अदर. ऑफस्क्रीन- मेड टुगेदर'. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं. 


ये भी पढे़ं- संजीदा शेख ने बिखरे बालों में दिखाईं क्यूट अदाएं, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.