नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अक्सर अपनी फिल्मों और स्टाइलिश लुक्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि, इस बार उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर उनके चाहने वाले काफी हैरान भी हैं और उनके लिए चिंता में भी पड़ गए हैं. दरअसल, इस वीडियो में अर्जुन के पैर में चोट लगी दिख रही है और उन्हें चलने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है.
घर जाते हुए स्पॉट किए गए अर्जुन
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन अपनी कार से बाहर निकल रहे हैं. इसके बाद वह चलने के लिए बैसाखियों का सहारा ले रहे हैं. अर्जुन को उनके घर की ओर जाते समय स्पॉट किया गया था. इसी दौरान उन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया. अर्जुन ने यहां व्हाइट टी-शर्ट और शॉट्स पहने हुए हैं. कोरोना के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday Jethalal: कभी काम के लिए ठोकरे खाते थे दिलीप जोशी, आज जीते हैं लग्जरी लाइफ
फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की कामना
हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि अर्जुन को कैसे पैर में ये चोट आई. दूसरी ओर अब अर्जुन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर उनके फैंस थोड़ी चिंता में आ गए हैं. साथ ही उनके चाहने वालों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. अर्जुन को जल्द ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ फिल्म 'धाकड़' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह 'द बैटल ऑफ कोरेगांव' में भी नजर आने वाले हैं. वहीं, अभिनेता अनीस बज्मी की 'आंखे 2' को लेकर भी चर्चा में हैं. खबर है कि अर्जुन को अर्पणा सेन की एक अनटाइल्ड फिल्म में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ कोंकणा सेन नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के ओवरसाइज सूट ने खींचा ध्यान, इसकी कीमत कर देगी हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.