नई दिल्ली: सोशल मीडिया जहां किसी को रातोंरात स्टार बना देती है तो कई लोगों को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ता है. 'बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) नाम से मालवीय नगर में एक छोटी सी दुकान चला रहे 80 वर्षीय एक वृद्ध कांता प्रसाद (Kanta Prasad) और उनकी पत्नी की वीडियो बनाकर यूट्यूबर (Youtuber) गौरव वासन (Gaurav Wasan) ने कांता प्रसाद को स्टार बना दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गौरव की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और कुछ ग्राहकों के लिए तरस रहें इस बुद्धे दंपत्ति के पास ग्राहकों की लाइन लग गई. सेलिब्रिटी ही नहीं हमारे फिल्मों के स्टार्स ने भी इस दंपत्ति की वीडियो शेयर की और लोगों से मदद करने की अपील की.


ये भी पढ़ें- Scam 1992 ने बदली प्रतीक गांधी की जिंदगी, एक्टर ने बताया किसी सपने से कम नहीं.


आज बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) चला रहे कांता प्रसाद की पूरी जिंदगी बदल गई है. आर्थिक तंगी से जुझ रहे वृद्ध कांता प्रसाद की तो हालात आज बेहतर है लेकिन उनकी मदद करने वाले यूट्यूबर (Youtuber) गौरव वासन (Gaurav Wasan) मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. 


मदद के बदले बदनामी
गौरव वासन ने कांता प्रसाद की मदद की लेकिन उसी कांता ने गौरव के खिलाफ पैसों की हेराफरी का आरोप लगाया था. दरअसल ये सारा विवाद 4.20 लाख रुपयों को लेकर शुरू हुआ था.  इसी विवाद पर बाबा ने मालवीय नगर थाने में गौरव वासन के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर गौरव को काफी ट्रोल किया गया.


ये भी पढ़ें-सुर्खियों में Ajinkya Rahane की sportsmanship, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल.


बाबा ने गौरव पर लगाए आरोप
कांता ने न सिर्फ गौरव पर आरोप लगाए बल्कि एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह मदद मांगने नहीं गए थे बल्कि गौरव उनकी मदद करने आया था. और इस वजह से कांता प्रसाद को भी काफी ट्रोल किया जा चुका है.


खाते में आए हैं 42 लाख
वही मामले में जांच के दौरान पुलिस (Delhi Police) ने बताया है कि बाबा के खाते में 42 लाख रुपए आए हैं. पुलिस फिलहाल यूट्यूबर गौरव वासन (Youtuber Gaurav Wasan) के लिंक बैंक खातों की जांच कर रही है.  बता दें कि इस मामले किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ही चार्जशीट दाखिल की गई है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234