नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे अपनी स्पोर्ट्समैनशिप के लिए सोशल मीडीया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में ही रहाणे रन आउट हो गए. बता दें कि रहाणे ने अपनी विकट बिना गलती के गंवा दी.
ये भी पढ़ें-Scam 1992 ने बदली प्रतीक गांधी की जिंदगी, एक्टर ने बताया किसी सपने से कम नहीं.
दरअसल पिच पर रहाणे और रवीद्र जडेजा बेटिंग कर रहे थे. जहां रहाणे 104 रन पर खेल रहे थे तो वहीं जडेजा 49 पर चल रहे थे. जडेजा जल्द से जल्द अपनी हाफ century पूरी करना चाहते थे और उसी के लालच में वो बिना देखे सिंगल के लिए दौड़ पड़ें. जडेजा को दौड़ता देख कैप्टन रहाणे भी दौड़े और इस एक गलती की वजह से कप्तान रहाणे रन आउट हो गए और pavilion वापस लौट आएं.
You ran out the captain when he was set and that became the reason of the team's loss!!!!
Captain is gone now and you are the new captain in the next match.
4 days later your team won the match and you are the man of the match
Talk now world!!
I'm @ajinkyarahane88 #INDvAUS— RAHUL AGRAWAL (@RAHUL2494) December 29, 2020
आउट होकर वापस लौटते हुए रहाणे ने जडेजा के लिए जो गैस्चर दिखाया उसने हर किसी का दिल जीत लिया. जब third umpire ने रहाणे को आउट करार दिया तो पिच से वापस लौटते समय रहाणे ने जडेजा का पीठ थपथपाया और उनका हौसला अफजाई किया. पूरे मैच की यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और रहाणे का जडेजा के लिए इस गैस्चर ने पूरे देश का ध्यान अपनी और केंद्रित कर लिया है.
The proud recipient and the inaugural winner of the Mullagh Medal - #TeamIndia Captain @ajinkyarahane88 #AUSvIND pic.twitter.com/0cBe2icMzz
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
विराट कोहली की जगह संभाल रहे कप्तानी
बता दें कि वो अभी Virat Kohli के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे उनकी जगह कप्तानी का पदभार संभाल रहे हैं. मजेदार बात तो ये है कि कुछ दिन पहले तक ही रहाणे को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था क्योंकि उनकी वजह से पहले टेस्ट मैच में कोहली रन आउट हो गए थे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234