Bigg Boss: अगर शो से Abhinav Shukla को किया गया आउट तो मेकर्स को उठाना पड़ेगा नुकसान
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से अभिनव शुक्ला को बेघर किया जा रहा है. जैसे ही यह खबर सामने आई है सोशल मीडिया पर अभिनव के फैंस ने ABHINAV DESERVES FINALE की मुहिम शुरू कर दी है.
मुंबई: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर मसे लगातार चौंकाने वाली खबर आ रही है. वहीं शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान पर लगातार रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को टारगेट करने के आरोप भी लग रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि शो से मंगलवार रात अभिनव शुक्ला को बेघर किया जा रहा है.
जैसे ही अभिनव शुक्ला के घर से आउट होने की खबर आईं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर शो के खिलाफ मुहिम शुरू हो चुकी है. फैंस लगातार अभिनव को सपोर्ट करते हुए ABHINAV DESERVES FINALE में हैशटैग लगाकर ट्वीट कर रहे हैं. अब तक इस हैशटैग ने 500K पार कर लिया है और फैंस लगातार बिग बॉस पर सवाल उठा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी शो के मेकर्स और सलमान खान पर आरोप लग चुका है कि वह अभिनव-रुबीना को निशाना बनाते हैं. एक बार फिर अभिनव के एलिमेशन ने यह सवाल खड़ा कर दिया है.
अभिनव शुक्ला (Abhinav Sukhla) ने खुद के व्यवहार और स्वभाव से हर बिग बॉस प्रेमी के दिल में जेंटलमैन वाली छवि बनाई है. शो के शुरुआत में अभिनव ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाए थे लेकिन जैसे-जैसे दिन बिता अभिनव की लोकप्रियता आसमान छूने लगी. कई लोग उन्हें विजेता के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें फाइनलिस्ट बता रहे थें. लेकिन इसी बीच शो में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss: घर से बेघर हुए अभिनव शुक्ला!
शो में आएं कनेक्शंस ने दिखाया बाहर का रास्ता
अभिनव को घर से बेघर किए जाने की खबर आते ही जैसे सोशल मीडिया पर मुहिम चल रही है. इससे उनकी फैन फॉलोइंग तो दिख ही रही है लेकिन साथ ही शो को लेकर दर्शकों की नाराजगी भी सामने आ रही है. और अगर आज अभिनव घर से बाहर होते हैं तो फिनाले से दो हफ्ते पहले मेकर्स को टीआरपी के मामले में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. पब्लिक वोटिंग की जगह से घर के कनेक्शंस से यह फैसला करवाना, बिग बॉस (Bigg Boss) को महंगा पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के फिनाले में पहुंच सकते हैं ये 4 दावेदार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.