डांस करते समय दुल्हन को नहीं संभाल पाया दूल्हा, दोनों स्टेज पर धड़ाम से गिरे
शादी समारोह का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: शादी-ब्याह के वीडियोज (shaadi ka video) आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज को लोग खूब पसंद भी करते हैं. आज के समय में किसी शादी समारोह में डांस और डीजे के बिना तो सबकुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. यही वजह है कि शादी के दौरान बराती डांस या दूल्हा और दुल्हन के डांस का भी वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन के साथ डांस करने का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी शादी के दिन दुल्हन अपने भावी दुल्हे के साथ स्टेज पर क्रेजी होकर डांस कर रही है. इस दौरान स्टेज के आसपास काफी सारे लोग खड़े हैं. वहां मौजूद सगे-संबंधी दोनों के डांस को काफी दिलचस्पी से देख रहे हैं. दूल्हा और दुल्हन भी रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे होते हैं. तभी दुल्हन अपने होने वाले दूल्हे की तरफ झुकती हैं. इस दौरान दूल्हा फिल्मी अंदाज में अपनी खूबसूरत दुल्हन को दोनों हाथों के बीच में लेना चाहता है, लेकिन तभी दोनों स्टेज पर ही धड़ाम से गिर जाते हैं.
दूल्हा-दुल्हन को गिरते देख हैरान रह गए लोग
दूल्हा और दुल्हन को गिरते देख वहां खड़े लोग हैरान रह जाते हैं. जो रिश्तेदार अब तक दोनों के डांस को एंज्वाय कर रहे थे, उनके मुंह से अचानक चीख निकल जाती है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सड़क पर बुजुर्ग के साथ ही बैठ गया IAS, यूजर्स बोले-'मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है'
हजारों लोगों ने इंस्टाग्राम पर पसंद की वीडियो
इस माह की 12 तारीख को यह वीडियो haitianbeauty25 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई थी. इसके बाद अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. करीब 13 हजार से अधिक लोगों ने तो सिर्फ इस वीडियो को लाइक किया है.
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो वीडियो देखने के बाद लिखा कि भयानक लेकिन बेहद खूबसूरत वीडियो है. वहीं, amarideity नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह वीडियो कितना क्यूट और यादगार है.'
ये भी पढ़ें- 'फायर पान' खा रही लड़की को देख शख्स ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख हंसने लगेंगे आप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.