क्या थूककर रची जा रही है कोरोना फैलाने की भयानक साजिश?
कोटा शहर के वल्लभ बाड़ी इलाके में कुछ महिलाओं कॉलोनियों में घूमते, गाड़ियों पर थूकते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में पॉलीथिन बैग में थूक कर उसके टुकड़ें घरों में फेंकने की करतूत भी नजर आ रही हैं. सवाल ये है की कौन हैं ये महिलाएं?
नई दिल्ली: पहले से ही पूरी दुनिया में कोरोनो के कहर से हर कोई सहमा हुआ है. वहीं कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा में कुछ महिलाओं को कॉलिनियों में घूमते हुए गाड़ियों और घरों में थूकते हुए देखा गया.
कोटा में थूकने वाली महिलाएं कौन?
शहर के वल्लभ बाड़ी इलाके से पुलिस को मिल शिकायत के बाद पड़ताल की गई तो कई सीसीटीवी फुटेज में ये महिलाएं दिखाई दीं. इनमें कुछ महिलाएं न सिर्फ थूकते हुए बल्कि पॉलीथिन बैग में थूक कर उसके टुकड़े घरों में फेंकते भी दिखी.
कोरोना फैलाने की साज़िश या कुछ और ?
इन सीसीटीवी फुटेज के बाद कोरोना वायरस को लेकर लोग इतना डर गए की लोग इसे कोरोना संक्रमण की साजिश करार देने लगे. हालांकि, शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है और पूरे इलाके को सैनिटाइज करवा दिया गया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है.
कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्रालय की राज्यों को एडवाइज़री
'पान-गुटखा थूकने और धूम्रपान से भी कोरोना के संक्रमण का खतरा'
सार्वजनिक जगह थूकने और धूम्रपान करने पर रोक लगाने को कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 अप्रैल को लिखी सभी राज्यों को चिट्ठी
धूम्रपान और थूकने से संक्रमण पर जागरूकता अभियान की सलाह
आपको बता दें, कोटा का ऐसा इकलौता मामला नहीं है. इसके अलावा भी एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि एक जमाती महिला कोटा के अस्पताल NMCH में एक जमाती महिला अस्पताल की महिला स्टाफ को कोरोना फैलाने के मकसद से छूने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : कोटा जिलाधिकारी की भारी 'लापरवाही'! लॉकडाउन के बीच 4650 छात्रों को भेजा बिहार
इसके बावजूद लोगों में जागरुकता आने के बजाय अजीब-अजीब हरकते सामने आ रही हैं. कोटा शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो प्रमुख हॉटस्पॉट बने हुए हैं. इनमें भीमगंज मंडी और मकबरा थाना इलाकों में वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा हैं. अब तक यहां 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : मिल गया कोरोना वायरस का इलाज! 'इजरायल ने विकसित कर ली वैक्सीन'
इसे भी पढ़ें : WHO के चीफ डॉ. टेड्रोस ऐडनम की लगातार बढ़ रही हैं मुश्किलें...