इमरान हाशमी में दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, सलमान खान को देंगे 'Tiger 3' में कम्पटीशन

 एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी पिछली कुछ फिल्मों में लिपलॉक करते नहीं देखे जा रहे हैं बल्कि अब वह अपनी इमेज एक्शन हीरो के तौर पर बनाने जा रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 10, 2021, 01:57 PM IST
  • इमरान हाशमी देंगे सलमान खान को टक्कर
  • इमरान का दिखा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
इमरान हाशमी में दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, सलमान खान को देंगे 'Tiger 3' में कम्पटीशन

मुंबई: किसिंग किंग के नाम से पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी पिछली कुछ फिल्मों में लिपलॉक करते नहीं देखे जा रहे हैं बल्कि अब वह अपनी इमेज एक्शन हीरो के तौर पर बनाने जा रहे हैं.

पिछले कुछ समय से इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Transformation) अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर बज बनी हुई है. टाइगर 3 में इमरान विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं और वह सलमान खान के साथ फाइट करते नजर आएंगे. इसके लिए इमरान फिल्म शूट से पहले जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उर्वशी रौतेला ने पहन ली इतनी महंगी ज्वैलरी, इस कीमत में खरीद सकते हैं ऑडी कार.

एक्टर ने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर सबको चौंका दिया है, इमरान 6 पैक एब्स (Emraan Hashmi in 6 pack abs) में नजर आ रहे हैं. अभिनेता का यह लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स जमकर इमरान की फोटो पर कमेंट की बरसात कर रहे हैं.

6 पैक एब्स के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए इमरान ने लिखा है यह तो महज शुरुआत है.  

जुलाई के अंत में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान की इस फिल्म की शूटिंग 23 जुलाई से मुंबई में शुरू की जाएगी. 

ये भी पढ़ें-Video: आलिया भट्ट हुईं Oops मूमेंट की शिकार, स्टाइलिश लुक बना मुसीबत.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द इमरान की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे रिलीज होने वाली है. पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में 30 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. फिल्म में इमरान के अलावा अमिताभ बच्चन, कीर्ति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर अहम भूमिका में हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़