नई दिल्ली: छोटे पर्दे के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में मशहूर टीवी एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को भी कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा जा रहा है. हाल में वह बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स में भी नजर आए, हालांकि, उन्हें बचा लिया गया. जय के फैंस उन्हें हर सप्ताह खूब वोट्स कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बाहरी दुनिया में जय का परिवार उन्हें बहुत याद कर रहा है. ऐसे में अब जय की बेटी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय बेटी के वीडियो ने किया भावुक


जय की नन्हीं बेटी तारा हर दिन अपने पापा को देखने के लिए टीवी पर बिग बॉस देखती है. जैसे ही शो शुरू होता है तारा टीवी के सामने खड़ी हो जाती है. ऐसे में अब माही विज ने तारा का एक प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर किसी को भावुक भी कर रहा है.


भावुक कर रहा है वीडियो


इस वीडियो में तारा, जय को टीवी पर देखकर 'पापा-पापा' कहने लगती है और उनके पास जाने के लिए स्क्रीन में ही  कोई दरवाजा तलाशने लगती है.



इस वीडियो को पोस्ट करते हुए माही ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'अंदर जाने के लिए दरवाजा ढूंढ रही है.' अब इस वीडियो पर सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मायशा अय्यर और गौहर खान जैसे सितारों ने भी कमेंट्स किए हैं.


जय को भी सता रही है बेटी की याद


गौरतलब है कि सिर्फ तारा ही नहीं, बल्कि खुद जय भी अपने परिवार और बेटी को बहुत याद कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जय पूछा गया था कि वह शो में पीछे क्यों रह गए? तो इस पर एक्टर ने कहा था कि वह अपने परिवार को बहुत मिस कर रहे हैं. इस दौरान वह काफी इमोशनल हो गए थे.


इस साल शो में नहीं आना चाहते थे जय


जय ने आगे कहा, "मैं इस साल शो में नहीं आना चाहता था, क्योंकि मेरी बेटी तारा अभी बहुत छोटी है और वह ठीक से बोल भी नहीं पाती. वह अभी अपने मन की बात किसी को सही से बता भी नहीं पाएगी. मैं अपने परिवार और बेटी को बहुत मिस कर रहा हूं."


ये भी पढ़ें- 'All Black' लुक में सपना चौधरी ने उड़ाए होश, स्वैग देख कायल हुए फैंस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.