नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ा दी है. अब फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में 'जर्सी' का तीसरा गाना 'बलिए रे' रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही इसने धमाल मचा दिया है.
गाने में दिखी शाहिद-मृणाल की कैमेस्ट्री
मशहूर संगीतकार जोड़ी सचेत और परंपरा द्वारा रचित इस रोमांटिक गाने में शाहिद और मृणाल ठाकुर की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
अपनी ताजा रिलीज की गई रचना के बारे में बात करते हुए सचेत-परंपरा ने कहा, "बलिये रे एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाने में शाहिद और मृणाल की केमिस्ट्री आपको अपनी सीटों पर बांधे रखेगी."
गाने को लेकर उत्साहित है निर्माता
फिल्म के निर्माता अमन गिल ने कहा कि 'बलिए रे' सचेत-परंपरा का एक ग्रूव सॉन्ग है. उन्होंने आगे कहा, "अब तक आपने म्यूजिक को जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए हम आभारी हैं और मुझे आशा है कि आप 'बलिए रे' का भी आनंद लेंगे."
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत और गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दिल राजू, एस. नागा वामसी और अमन गिल द्वारा निर्मित किया गया है. 'जर्सी' 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस फिल्म में पहली बार शाहिद और मृणाल की जोड़ी देखने को मिल रही है. इन दोनों के अलावा फिल्म में पंकज कपूर भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें- कटरीना-विक्की के वेडिंग गिफ्ट्स ने उड़ाए होश, ऋतिक से सलमान तक ने भेजे ऐसे तोहफें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.