मुंबई: कबीर सिंह से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुकीं खूबसूरत और यंग अदाकार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. कियारा फिल्मों के साथ ही इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कियारा फिल्म शेरशाह के दौरान पहली बार सिद्धार्थ (Kiara Advani and Sidharth Malhotra) से मिली और यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई. शूट के दौरान दोनों करीब आ गए और कई बार साथ देखे गए. कियारा और सिद्धार्थ के रिश्ते पर मुहर तब लगी जब कियारा और सिद्धार्थ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने साथ में मालदीव के लिए रवाना हुए.


ये भी पढ़ें-Katrina Kaif ने लिया नया हेयर कट, बनीं बार्बी डॉल.


मालदीव वेकेशन के बाद कियारा को सिद्धार्थ के घर भी जाते देखा गया जहां उन्होंने पूरे परिवार से मुलाकात की. कियारा-सिद्धार्थ अकसर साथ में नजर आ जाते हैं, पार्टियों में भी यह जोड़ा एक ही कार से पहुंचता दिखाई देता है.



कियारा ने डेटिंग की खबरों को किया स्वीकार
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कियारा (Kiara Advani) से डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि आखिरी बार मैं जब डेट पर गई थी उसके साथ में कुछ वक्त के लिए इस साल ही गई थी. कियारा ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों में ही उन्होंने सिद्धार्थ की बात कर दी.


वहीं जब कियारा से पूछा गया कि अगर उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें धोखी देगा तो वह क्या करेंगी. जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि तब मैं उसे ब्लॉक करुंगी और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखूंगी. और न हीं कभी उसके पास वापस जाऊंगी.


ये भी पढ़ें-इमरान हाशमी की एक्ट्रेस Esha Gupta ने शेयर की OMG फोटोज.


अक्षय कुमार ने फिल्म लक्ष्मी के समय ही कर दिया था खुलासा
कियारा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जब फिल्म लक्ष्मी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे उसी समय खिलाड़ी कुमार ने कियार-सिद्धार्थ के रिश्ते की ओर इशारा किया था. अक्षय ने भले ही मजाक-मजाक में सिद्धार्थ को लेकर बोला था लेकिन तब से ही लोग दोनों के रिश्ते को कंफर्म समझ रहे हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.