मुंबई: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मौनी अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 15 में लगेगा हसीनों का मेला, कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट.


मौनी ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस कही जाती हैं. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौनी को डांस का और घूमने का भी शौक है. मौनी ने हाल ही में अपनी कई दिलकश फोटोज शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है.



मौनी ने एक साथ कई फोटोज कुछ घंटों पहले ही शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का पोज देखने लायक है. मौनी ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बना लिया है. मौनी की लेटेस्ट फोटोज में देखा जा सकता है कि वह beach पर कैसे एंज्वॉय कर रही हैं. 



ये भी पढ़ें-Rahul Vaidya ने दिशा संग शेयर की शादी की तस्वीरें, फोटोज वायरल.


वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी ने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी. देवों के देव महादेव में सती की भूमिका के लिए मौनी को काफी सराहा गया. इसके बाद नागिन बनकर मौनी को बड़ी पहचान मिली. 



नागिन के बाद से मौनी हर घर में नागिन के नाम से पहचानी गईं. नागिन के बाद फिल्म गोल्ड से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, फिल्म में मौनी अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में थी. इसके बाद मौनी की दो फिल्में रिलीज की जा चुकी है.


आगामी फिल्मों की बात करें तो वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.