फोटोशूट के पीछे इतने पागल हुए न्यूली वेड कपल कि शावक को दे डाला ड्रग्स
अपनी शादी को सबसे अलग बनाने के लिए लोग तरह-तरह के फोटोशूट करवाते हैं, ये मानों की इन दिनों फोटोशूट का ट्रेंड चला हुआ है. लोग फोटोशूट के लिए अलग-अलग आइडिया लाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी का फोटोशूट दिखाएंगे जिसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक शादी का फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, यह फोटोशूट इतान खतरनाक है कि फोटोग्राफर और दूल्हा-दुल्हन पर कार्रवाई चल रही है. फोटोज देख सोशल मी़डिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शावक के साथ करवाया फोटोशूट
दरअसल, इस शादी में फोटोशूट के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने शेर के बच्चे को प्रॉप के रूप में इस्तेमाल कर अपना फोटोशूट करवाया है.
सोशल मीडिया पर शादी का वीडिया वायरल (Viral Video) हो रहा है. कार्रवाई की मांग के लिए सोशल मीडिया पर बकायदा एक मुहिम भी छेड़ी गई है.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस को किया सबसे अलग अंदाज में नमस्ते, क्या आपने देखा वीडियो?
शावक को दिया ड्रग्स
फोटोग्राफर ने दूल्हा-दुल्हन के शेर के साथ अलग-अलग एंगल से फोटो खिंचवाए हैं, इन फोटोज से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
इस बीच कई लोगों ने इस क्रिएटिविटी की तारीफ की तो कई पशु प्रेमी इसके विरोध में उतर आए. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उस शावक को ड्रग्स दिया गया है, इसी कारण वह एकदम सुस्त पड़ा हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पशु अधिकारों के संगठनों ने वीडियो पर आपत्ति जताई है. मीडिया रिपोट्स का मानें तो यह फोटोज स्टूडियो अफजल द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया गया है. जैसा कि एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के हाथ थाम रहे हैं, वहीं बीच में शेर का बच्चा लेटा हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर #SherKiRani हैशटेग के साथ शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें- बबुनी के रंग में रंगे Pawan Singh, आश्रम सीरीज एक्ट्रेस संग किया जबरदस्त डांस
स्टूडियो के मालिक ने दी सफाई
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्टूडियो की तरफ से सफाई आई.
उन्होंने कहा यह फोटोशूट के दौरान जानवर का मालिक भी मौजूद था. जानवर को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया गया था. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में शावक के दो छोटे-छोटे वीडियो को भी साझा किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप