पवन सिंह के साथ सोनू निगम ने गाया छठ गीत, फैंस खूब कर रहे हैं पसंद
सोशल मीडिया पर इन दिनों छठ पूजा के गीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू निगम और पवन सिंह दोनों नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: बिहार समेत उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर छठ पूजा काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यहां के लोग इस पर्व का महीनों पहले से इंतजार करने लगते हैं. हालांकि, आज के समय में यह पर्व ग्लोबल हो गया है. बांका से ब्रिटेन और आरा से ऑस्ट्रेलिया तक के लोग इस पर्व को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं.
देश और विदेश में कहीं भी रहने वाले बिहार के लोग जैसे ही छठ पर्व की गीत को सुनते हैं, उनके मन में छठ घाट की याद ताजा हो जाती है. इन दिनों छठ पूजा का एक बेहतरीन गाना वायरल हो रहा है. वीडियो (Viral Video) में पहली बार सोनू निगम (Sonu Nigam) छठ पूजा की गीत को गाते दिखे.
इस छठ गीत को खूब पसंद कर रहे हैं लोग
इस गाने को सोनू निगम ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ मिलकर गाया है. अब पवन सिंह और सोनू निगम का यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्वांचल के लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो शेयर कर सोनू निगम ने ये लिखा
खबर लिखने से करीब 14 घंटे पहले सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा था, 'छठ के पावन अवसर पर आप सबके लिए मेरा पहला छठ गीत मेरे छोटे भाई पवन सिंह के साथ!'
ये भी पढ़ें- दीपिका सिंह ने किया टपोरी वाला डांस, देवरानी संग झूमकर नाचीं एक्ट्रेस
वीडियो को फैंस खूब कर रहे हैं पसंद
इंस्टाग्राम पर सोनू निगम द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 40 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा, कई यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. अभिनेत्री इशा अग्रवाल समेत कई सेलिब्रिटी ने छठ गीत वाले इस पोस्ट पर कमेंट किया है. ़
ये भी पढ़ें- Birthday Special: शाहरुख ने गौरी से 3 बार की थी शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.